Ashram-3 Shooting: MP के गृह मंत्री Narottam Mishra को भी है आपत्ति, आश्रम नाम पर | वनइंडिया हिंदी

2021-10-25 1

Home Minister Narottam Mishra has also come out in open regarding the shooting of Ashram-3 web series in Bhopal. Why was it named Ashram, he said. Action is being taken against those who made mistakes yesterday. But what action should be taken against Prakash Jha? The Home Minister also talked about changing the name of the series. Now the local guideline will be issued for shooting.

भोपाल में आश्रम-3 वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि इसका नाम आश्रम ही क्यों रखा गया। जिन्होंने कल गलती की है उन पर कार्रवाई हो रही है। लेकिन प्रकाश झा पर क्या कार्रवाई की जाए? गृहमंत्री ने सीरीज का नाम बदलने की भी बात कही। शूटिंग के लिए अब स्थानीय गाइडलाइन जारी होगा।

#Ashram-3 #MP #NarottamMishra